Sahakar Mitra Yojana: कृषि और कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए सहकार मित्र योजना शुरू किया गया है।हम जानते हैं कि आज के समय में कोई भी कंपनी नौकरी देने से पहले व्यक्ति को इंटर्नशिप या ट्रेनिंग पर रखा जाता है, और इसके बदले में उनको किसी भी तरह का वेतन प्रदान नहीं किया जाता है। सहकार मित्र योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों/क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने में मदद करेगी।
इस योजना के व्यक्ति को इंटर्नशिप के साथ-साथ वेतन भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना की सहायता से युवा अपनी कौशलता के साथ-साथ पैसा भी कमा पाएंगे। कोई भी इच्छुक युवा सहकार मित्र योजना में आवेदन कर सकता है। अगर आप Sahakar Mitra Yojana संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको इस लेख को अंत तक विस्तार से पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
Sahakar Mitra Yojana 2023
सहकार मित्र योजना के माध्यम से इंटर्नशिप के दौरान व्यक्ति को प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। इस इंटर्नशिप या ट्रेनिंग की अवधि में व्यक्ति को पैसा कमाने के अवसर प्रदान प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा कृषि एंव कल्याण मंत्रालय के सहयोग व राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से सहकार मित्र योजना की शुरुआत की है।
राष्ट्रीय सहकार निगम (NCDC) द्वारा शुरू की गयी सहकार मित्र योजना के माध्यम से देश के युवाओं को कृषि और सम्बंधित क्षेत्रों, आईटी, सहयोग, वित्त अंतराष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन सहित विषयो में निपुण करने के लिए काम काज सिखाया जाएगा। वह सभी युवा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें कम से कम 4 महीने के लिए मासिक भुगतान पर इंटर्नशिप के लिए रखा जाएगा।
Key Highlights of Sahakar Mitra Yojana 2023
लेख | सहकार मित्र |
योजना | सहकार मित्र इंटर्नशिप |
लॉन्च हुई | 11 जून 2023 |
शरू की | केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री |
लाभ | इंटर्नशिप मिलना |
उद्देश्य | रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | बेरोजगार युवा |
संबंधित विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
आधिकारिक वेबसाइड | http://ncdc.in |
Sahakar Mitra Yojana का मुख्य उद्देश्य
जैसा कि हम सब को पता हैं की देश में बेरोजगारी और कुशल काम काजी युवाओं की काफी कमी है। ऐसी कितनी ही आंकड़े है जो भारत की युवाओं की काबिलियत पर सवाल उठाते है। इन आंकड़े में बताया गया है। कि देश के लगभग 60 प्रतिशत से भी अधिक युवा नौकरी के लायक ही नहीं हैं। ऐसे में मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए ही सहकार मित्र योजना की शुरूआत की गई है।
इस सहकार मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार देश के युवाओ को विभिन्न क्षेत्रों/सेक्टर्स में प्रशिक्षण प्रदान करके आगे बढ़ने में मदद किया जाएगा। इसके अलावा उनकी रूचि इस इंटर्नशिप में बनी रहे इसके लिए उन्हे वेतन भी दिया जाएगा। NCDC की इस पहल के जरिए देश के युवा काबिल होंगे और खुद के व्यापार करने में सक्षम होगे।
Sahakar Mitra Yojana का लाभ
• इस सहकार मित्र योजना के माध्यम से युवाओं को काबिल बनाया जाएगा।
• इस सहकार मित्र योजना के माध्यम से रोजगार के अधिक अवसर देश के युवाओं को प्राप्त होंगे।
• प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के मिशन को Sahakar Mitra Yojana के तहत सफल बनाया जा सकेगा।
• युवाओं को वित्तीय सहायता सहकार मित्र इंटर्नशिप स्कीम के माध्यम से प्रदान की जाएगी
• जब इंटर्नशिप खत्म होगा तब सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
• युवाओं को व्यापार करने के लिए विश्वास दिलाया जाएगा।
• अलग-अलग सेक्टर के लिए ट्रेनिंग के तहत खड़ा किया जाएगा।
• आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना है।
• आवेदन करने के बाद आपको 4 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी।
• जब आप 4 महीने की इंटर्नशिप कर लोगे तब आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
• लाभार्थी को Sahakar Mitra Yojana के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
सहकार मित्र योजना के लिए जरूरी पात्रता
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे लेख में दिए गए जरूरी पात्रता होना चाहिए जो इस प्रकार हैं –
• सहकार मित्र योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक को ही दिया जाएगा।
• Sahakar Mitra Yojana के माध्यम से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकेंगे।
• आईटी सेक्टर में ग्रेजुएट छात्र भी सहकार मित्र योजना के माध्यम से आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
• किस अन्य क्षेत्र में मास्टर की पढ़ाई करने वाले इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
• जिन लोगों की पढ़ाई खत्म हो चुकी है वह भी आवेदन कर सकते हैं।
सहकार मित्र योजना के के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे लेख में दिए गए जरूरी दस्तावेज होना चाहिए जो इस प्रकार हैं –
• ईमेल आईडी
• मोबाइल नंबर
• आयु का प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
Sahakar Mitra Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
• आवेदक को सबसे पहले आपको सहकार मित्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
• पहला ऑप्शन रजिस्ट्रेशन का होगा और दूसरा ऑप्शन जो पहले से रजिस्टर है उन लोगों के लिए होगा।
• आपको इसमें पहले वाले रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज में का सहकार मित्र योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा।
• इस फॉर्म में जरूरी जानकारी जैसे कि आपका नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर जन्मतिथि यह सब भरे।
• सभी जानकारियों को आप को ध्यान पूर्वक भरना है। याद रहे आपके द्वारा दी गई जानकारी चुके नहीं और वह सही सही हो।
• जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भर देना है। और अब आई एम नॉट रोबोट पर खुद को वेरीफाई कर लेना है।
• जब आप वेरीफाई कर लोगे तब आपको रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
• इस प्रकार से आपका आवेदन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।