Sahara Refund Portal In Hindi:केंद्र सरकार द्वारा सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए सहारा सीआरसीएल-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से जमाकर्ता आवेदन कर रिफंड पा सकते हैं। सहारा के करोडों निवेशक अब इस पोर्टल के जरिए घर बैठे अपना पैसा वापस पा सकेंगे। लंबे इंतजार के बाद उन्हें अपना पैसा वापस मिल सकेगा।
इस लेख के माध्यम से हम आपको इस पोर्टल के जरिए आवेदन कर सहारा में फंसे पैसे वापस पा सकते हैं? कैसे आवेदन करें, कहां आवेदन करें , किन दस्तावेजों की होगी जरूरत और कितने दिनों में आपको रिफंड मिल जाएगा? और Sahara Refund Portal In Hindi से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Sahara Refund Portal
सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं लोग सालों से पैसे पाने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उनके लिए इंतजार खत्म हो चुका है सरकार की तरफ से अब उनको पैसा दिया जाने को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है सहारा इंडिया के करोड़ों इन्वेस्टर के लिए यह खुशी का मौका है कि उनके पैसे जो पैसे हुए थे अब उनको वापस से मिलना शुरू हो जाएंगे।
सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/TBmAukHaio
— Amit Shah (@AmitShah) July 18, 2023
सहारा में निवेश के लिए 10 करोड निवेशकों को आज बड़ी खुशखबरी मिल गई है केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे वापस मिल सकेंगे।
Key Highlights of Sahara Refund Portal In Hindi
पोर्टल का नाम | केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल |
सरकार का नाम | केंद्र सरकार |
पोर्टल लांचकर्ता | गृहमंत्री अमित शाह |
पोर्टल लांच तिथि | 18/07/2023 |
लाभार्थी की संख्या | 10 करोड़+ निवेशक |
हेल्पलाइन नंबर | 18001036891 |
पैसा भेजने की अवधि | 15 से 45 दिन |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक पोर्टल | __________ https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
सहारा रिफंड पोर्टल रिफंड के लिए कौन पात्र है?
० सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए पात्र:
० ए. अवर इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता.
० बी. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ.
० सी. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल.
० डी. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद.
सहारा रिफंड पोर्टल जरूरी दस्तावेज
० आधार कार्ड
० पैन कार्ड
० सहारा में जमा किए पैसे के दस्तावेज
० बैंक की पासबुक और अकाउंट नंबर
० मेंबरशिप नंबर
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया
० सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।
० इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर मेनू में दिखाई दे रहे विकल्प “जमाकर्ता पंजीयन” पर क्लिक करना होगा।
० अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिस पर आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना होगा।
० इसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
० अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं पर क्लिक करना होगा।
० इसके बाद आपके सामने क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जाएगा।
० अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे बैंक का नाम, सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि दर्ज करना होगा।
० सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन करना होगा।
० अब आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा और उस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर के साथ फिर से अपलोड करना होगा।
० क्लेम लेटर के सफलतापूर्वक अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।
० इसके बाद 45 दिन के भीतर की नेम राशि आपके आधार से जुड़े अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
० इस प्रकार आप आसानी से सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।