(राजस्थान सजग ग्राम योजना 2023) Sajag Gram Yojana

Rajasthan Sajag Gram Yojana: हमारे देश का विकास रुका है वो बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण रुका है। देश का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं है। सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए समय समय में विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार करने से नहीं डरते हैं। फिर भी सरकार अपने जिम्मेदारी से पीछे ना हटते हुए उनके लिए नए नए अभियान शुरू करती हैं। राजस्थान सरकार ने ऐसे लोगों पकड़ने के लिए और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राजस्थान सजग ग्राम योजना शुरू किया है।

जो भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं और जो गरीब जनता को परेशान करने के लिए उनसे घूस लेते हैं या फिर किसी भी प्रकार से काली कमाई करने का रास्ता निकाल लेते हैं। फिर चाहे वो सरकारी या गैर-सरकारी संस्था क्यों न हो। इसका प्रभाव व्यक्ति के विकास के साथ ही राष्ट्र पर भी पड़ रहा है। तो इस लेख में हम आपको Rajasthan Sajag Gram Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप भी इस लेख को पूरा पढ़े।

Rajasthan Sajag Gram Yojana 2023

राजस्थान में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है, जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशान राजस्थान की गरीब जनता को होना पड़ता है। क्योंकि जब वह अपने किसी काम के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाते हैं, तो वहां पर सबसे पहले उन्हें काम करवाने के बदले में घूस देनी पड़ती है और मजबूरी में उन्हें अपना काम करवाने के लिए घूस देनी भी पड़ती है। इस प्रकार सरकारी अधिकारी घूस खाकर के पूरी तरह से भ्रष्टाचारी हो गए हैं।

ऐसे ही भ्रष्टाचारी लोगों को पकड़ने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट ने सजग ग्राम योजना को चालू करने का डिसीजन लिया है। इस Rajasthan Sajag Gram Yojana के माध्यम से राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो को जिम्मेदारी दी गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी शिकायत मिलने पर अचानक से ही संबंधित गांव या फिर ऑफिस पर धावा बोलेंगे और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगे।

Key Highlights of Rajasthan Sajag Gram Yojana

योजना का नाम: राजस्थान सजग ग्राम योजना
साल: 2022
राज्य: राजस्थान
उद्देश्य: भ्रष्टाचार पर रोक लगाना 
लाभार्थी: राजस्थान के सभी इमानदार लोग 
टोल फ्री नंबर:1064

राजस्थान सजग ग्राम योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार ने इस योजना को भ्रष्टाचार रोकने के लिए शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान की आम जनता और राजस्थान सरकार के बीच एक अच्छे और मजबूत सम्बन्ध स्थापित हो। इसके अलावा राजस्थान सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है, उनका संचालन सही ढंग से हो, साथ ही लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके, ताकि उन्हें अपनी मुसीबत से छुटकारा मिल सके। साथ ही इस योजना का उद्देश्य राजस्थान में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना भी है।

राजस्थान सजग योजना फायदे व विशेषताएं

० इस योजना की शुरूआत राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने साल 2022 में शुरू किया हैं।

० इस योजना के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर दिया गया है जिसमें शिकायत कर सकेंगे।

० इस योजना के तहत इसकी जिम्मेदारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई है।

० एंटी करप्शन ब्यूरो अचानक से गांव में निरीक्षण करेगा और भ्रष्टाचार करते हुए पाए जाने पर कार्यवाही करेगा।

० इस के राजस्थान सजग योजना तहत भ्रष्टाचार काफी हद तक कम हो जाएगा।

० इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के लोगों को होगा आप बिना पैसे दिए सभी काम करवा सकेंगे।

भ्रष्टाचार शिकायत/हेल्पलाइन नंबर

इस राजस्थान सजग योजना के तहत सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसमें आप अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है जिसमें आप चैटिंग करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस योजना की शुरूआत करके राजस्थान सरकार ने काफी अच्छा काम किया है।

इस योजना के तहत राजस्थान में भ्रष्टाचार में काफी गिरावट आएगी लोग अब लोग सुधरेंगे और वह बिना पैसा के अपना काम करेंगे दोस्तों इस लोगों का फायदा गरीब वर्ग के लोगों को है जो कि किसी काम करने के लिए उन्हें ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे वह अपना काम जल्दी करवा पाएंगे

० एसीबी हेल्पलाइन नंबर – 1064
० व्हाट्सएप नंबर – 9413502834

More Govt Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment