Sanchar Saathi Portal: भारत सरकार ने संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal) की शुरुआत की। इसके जरिये लोग अब पूरे भारत में अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की निगरानी कर सकते हैं। इस पोर्टल से फोन को ब्लॉक भी किया जा सकेगा। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संचार साथी पोर्टल के माध्यम से लोग पुराने उपकरणों को खरीदने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर सकेंगे।
इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इससे मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर कितने सिम दर्ज है, यह भी जानकारी ले पाएंगे। संचार साथी पोर्टल को पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है। इस पोर्टल को कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है। इस लेख में हम आपको Sanchar Saathi Portal से संबंधित जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें।
Sanchar Saathi Portal 2023
संचार साथी पोर्टल को लॅान्चिंग के साथ आईटी मंत्री ने तीन सर्विस देश को समर्पित की हैं। जिसमें गुम या चोरी हुए मोबाइल की जहां लोकेशन ट्रेस हो जाएगी। वहीं सिम कनेक्शन से जुड़ी परेशानियों से जुड़ी समस्य़ाएं भी दूर की जाएंगी। साथ ही फोन को ट्रेस के साथ ब्लाक करने की सुविधा भी संचार साथी पोर्टल से मिल जाएगा। ताकि कोई भी आपके मोबाइल का गलत यूज न कर सके।
चोरी या गुम होने पर मोबाइल को ट्रैक करने के लिए IMEI नंबर जरूरी होगा, जिससे आप चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रैक कर सकेंगे। IMEI नंबर 15 डिजिट का यूनिक कोड होता है। ऐसे में मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के पास आपके मोबाइल के IMEI नंबर तक पहुंच होगी। अगर कोई बिना रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करता है, तो उसकी पहचान हो सकेगी ।
Key Highlights of Sanchar Saathi Portal
पोर्टल का नाम | Sanchar Saathi Portal |
किसने लॉन्च किया | केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा |
संबंधित विभाग | दूरसंचार विभाग भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढने की सुविधा प्रदान करना |
पोर्टल लांच | 16 मई 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://ceir.sancharsaathi.gov.in/ |
Sanchar Saathi Portal का उद्देश्य
भारत सरकार ने संचार साथी पोर्टल की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य खोये हुए मोबाइल फोन को खोजने और चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के साथ-साथ व्यक्तिगत आईडी पर कितने मोबाइल फोन और कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं इससे संबंधित जानकारी प्रदान करना है। क्योंकि मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने पर लोगों को न केवल नुकसान का सामना करना पड़ता है।
बल्कि उनकी निजी जानकारी और डेटा का भी खतरा बना रहता है। इसलिए, सरकार ने लोगों के गुम हुए फोन और व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एक प्रभावी उपाय ढूंढ़ा है। जिसके माध्यम से आपको खोया हुआ फोन आसानी से प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा, यह पोर्टल आपको कई सेवाएं भी प्रदान करेगा।
Sanchar Saathi Portal के लाभ
० संचार साथी पोर्टल के द्वारा खोए हुए मोबाइल को आप तुरंत ब्लॉक कर सकेंगे।
० इस पोर्टल की मदद से आप जान पाएंगे कि आपकी आईडी पर कितनी सिम चालू है।
० इस पोर्टल के माध्यम से टेलीकॉम फ्रॉड से संबंधित की जानकारी मिलेगी जिससे आप फ्रॉड से सुरक्षित रह सकेंगे।
० Sanchar Saathi portal के द्वारा आसानी से आपका खोया हुआ मोबाइल मिल जाएगा।
० एप्पल के फाइंड माय फोन की तरह से ही अब संचार साथी पोर्टल भी आसानी से मोबाइल ढूंढ पाएंगे।
Sanchar Saathi Portal के लिए जरूरी दस्तावेज
० मोबाइल खरीद की रसीद
० मोबाइल नंबर
० मोबाइल एफ आई आर (FIR) की कॉपी
How to Block Lost Mobile Number On Sanchar Saathi?
० सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://ceir.sancharsaathi.gov.in/Home/index.jsp पर जाएं।
० अब वेबसाइट के होम पेज पर CEIR Services के बटन पर क्लिक करें।
० उसके बाद आपको ब्लॉक लॉस्ट मोबाइल नंबर विकल्प पर क्लिक करें।
० अब आपके सामने एक नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
० प्रदर्शित फॉर्म में डिवाइस ब्रांड, डिवाइस मॉडल, वह स्थान जहां डिवाइस खो गया था या चोरी हो गया था, डिवाइस खो जाने की तारीख, पुलिस शिकायत संख्या, मोबाइल खरीद चालान, मालिक का नाम, पता आईडी कॉपी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण दर्ज करें।
० नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें और अब आपका मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
More Information Update | Click Here |