SBI Account Se Statement Kaise Nikale:यदि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है, और आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलना चाहते है, तो उसके लिए अब आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे ही ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है। इससे पहले आपको अपने खाते का विवरण लेने के लिए बैंक शाखा जाना पड़ता था, लेकिन अब इसे कही भी रहकर किसी भी समय प्राप्त किया जा सकता है।
इस लेख के माध्यम से हम SBI Account Se Statement Kaise Nikale के बारे में बात करेंगे State Bank of India का बैंक स्टेटमेंट और बैलेंस चेक करने के लिए इस लेख में पूरी जानकारी दी गयी है। आप सिर्फ मोबाइल से ही घर बैठे काफी कुछ कर सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए प्रक्रिया बताये जायेंगे, इनमे से आपको जो तरीका सरल लगता है उससे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। अगर आप भी एक State Bank of India कस्टमर हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।
SMS भेजकर SBI बैंक का स्टेटमेंट निकालने की प्रकिया
अगर आप एसएमएस भेज कर एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहता है तो आप बैंक में लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।
० सबसे पहले आप मैसेज बॉक्स को ओपन करे और MSTMT टाइप करके इसे 09223866666 नंबर पर Send कर देना है।
० इसके बाद आपको मैसेज के माध्यम से आसानी से बैंक स्टेटमेंट मिल जायेगा।
Missed Call से SBI का स्टेटमेंट निकालने की प्रकिया
आप बैंक में लिंक्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है। मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए यह बहुत अच्छा तरीका है। मिस कॉल द्वारा SBI बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 नंबर पर मिस कॉल देना है।
मिस्ड कॉल देने के बाद आपको मैसेज के जरिए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा
इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकालें
० सबसे पहले आपको अपने एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाईट Onlinesbi.Com पर जाना होगा।
० इसके बाद वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Continue To Login के ऊपर क्लिक करना है।
० अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ केप्चा कोड भरने के बाद आपको Login करना होगा।
० इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वेरीफाई करने के लिए OTP आयेगा उसे आपको बॉक्स में भर देना है।
० स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको Account Statement पर क्लिक करना होगा।
० अब आपको By Date, By Month या Last 6 Month आदि मे से कोई एक को सिलेक्ट कर लेना है।
० इस तरह आसानी से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
योनो एसबीआई ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकालने की प्रकिया
० सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर YONO SBI ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा।
० इसके बाद ऐप को ओपन कर User Name और पासवर्ड दर्ज कर Registration करना होगा।
० रजिस्ट्रेशन के बाद आपको MPIN या User ID से लॉगिन करना होता है।
० इस बाद आपको लॉगिन अकॉउंट पर क्लिक करना होगा
० आपके सामने आपका खाता संख्या और बैंक बैलेंस आ जाएगा। और इसके बाद आप अपने अकॉउंट नंबर पर क्लिक करे।
० अकॉउंट नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको Transactions वाले टैब में ईमेल और बैंक पासबुक का आइकॉन दिखाई देगा।
० यहाँ पर यदि आप अपने स्टेटमेंट को ईमेल पर प्राप्त करना चाहते है, तो ईमेल पर क्लिक करना होगा।
० यदि PDF File के रूप में मोबाइल फ़ोन में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो पासबुक वाले लिंक पर क्लिक करें।
० लिंक पर क्लिक करते ही आपके खाते का स्टेटमेंट PDF फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल में देख सकते है।