UP BC Sakhi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश के पंचायतों में 3808 बीसी सखी की भर्ती शुरू जल्दी करे आवेदन

UP BC sakhi recruitment 2023 in hindi: उत्तर प्रदेश सरकर के द्वारा उत्तर प्रदेश की कक्षा 10वीं उत्तीर्ण महिला उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के द्वारा बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) सखी के कुल 3808 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं, वे बीसी सखी के एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में UP BC sakhi recruitment 2023 in hindi के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

UP BC Sakhi Recruitment 2023 In Hindi

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) ने बीसी सखी योजना के अंतर्गत प्रदेश की 3808 ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधाओ को आम जनता तक पहुंचने के लिए बैकिंग कारेस्पांडेट (बीसी) सखी के पदों पर नियुक्ति/ चयन हेतु भर्ती सूचना जारी की है।

UP BC sakhi recruitment 2023 in hindi के लिए योग्य महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो उत्तर प्रदेश बैंक सखी भर्ती 2023 के लिए बी0सी0 सखी मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

Highlights of UP BC sakhi recruitment 2023 in hindi

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश बीसी सखी भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM)
पद का नामबैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) सखी
आवेदन की प्रक्रियाएप्लिकेशन के माध्यम से
योग्य उम्मीदवारकेवल महिला
पदों की संख्या3808 पद
श्रेणीOnline Form
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upsrlm.org/
UP BC Sakhi Recruitment 2023 In Hindi

UP BC sakhi recruitment 2023 in hindi : Application Fees

• जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 0/- रुपये
• SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस –0/- रुपये
• ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

UP BC sakhi recruitment 2023 in hindi : Age Limit

• न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
• अधिकतम आयु : 50 वर्ष के बीच होनी चहिये।
• आयु में छूट नोटिफिकेशन के अनुसार मिलेगी।

Eligibility Criteria for UP BC sakhi recruitment 2023

• इसके पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास करना आवश्यक हैं ।

• अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से वह आवेदन करने जा रहा है ।

• शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके आधिकारिक सुचना पर क्लिक करके देख सकते हैं।

How To apply online for Uttar Pradesh BC Sakhi Vacancy 2023?

• सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से UP BC Sakhi App को डाउनलोड करें ।

• इसके बाद एप्प खोलें और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें ।

• अब आपको एप्प में पूँछी गयी सभी जानकारी का सही विवरण भरे ।

• अब अपना नवीनतम प्रोफाइल फोटो अपलोड करे और अपना UP BC Sakhi 2023 का आवेदन जमा कर दें ।

Latest Gov Recruitment Update Click Here

1 thought on “UP BC Sakhi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश के पंचायतों में 3808 बीसी सखी की भर्ती शुरू जल्दी करे आवेदन”

  1. नाम संजू देवी अजीब का समूह का सचिव हूं पढ़ाई की हूं बीए ग्रामर कुंडी मारकुंडी पोस्ट गुरमा जिला सोनभद्र तहसील रावटसगंज बकरा और सुना माता का नाम शांति देवी पति का नाम संजय आई 48000 मूलनिवासी मारकुंडी उम्र 33 साल

    Reply

Leave a Comment