(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2023: UP Bhagya Laxmi Yojana

UP Bhagya Laxmi Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की गरीब परिवारों की लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक नई यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। यह योजना अन्य योजनाएं से काफी बेहतर है क्योंकि इस भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म पर उसे 50, 000 रुपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा। प्रदेश सरकार बेटी को ही नहीं बल्कि उसकी मां को भी आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।

और साथ में बालिका की माता को 5100 रुपए की राशि दी जाती है। यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है जिससे वह एक बेहतर जीवन यपान करने में सक्षम रहे। इस लेख में हम आपको UP Bhagya Laxmi Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 को शुरू किया है जिसके माध्यम से गरीब परिवार की बालिका को धनराशि प्रदान की जाएगी। राज्य की जो इच्छुक बालिकाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है उनका बैंक खाता होना ज़रूरी है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधा लाभ्यर्थी के बैंकखाते में जमा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जब लड़की कक्षा 6 में आ जाएगी।

तो बालिका के माता-पिता को 3,000 रुपए, 8वीं कक्षा में 5,000 रुपए, कक्षा 10वीं में 7,000 रुपये और 12वीं कक्षा में 8,000 रुपए की धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बालिका की 21वर्ष आयु होने तक लड़की के माता-पिता 200000 रुपये की कुल धनराशि वित्तिय मदद के रूप में प्रदान की जाएगी। इस तरह उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2023 का लाभ बालिका को प्रदान किया जाएगा।

Key Highlights of UP Bhagya Laxmi Yojana

योजनाUP Bhagya Laxmi Yojana
योजना शुरू की गयीयोगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाएं
उद्देश्यकन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों में रोकथाम करना
लाभयोजना के तहत वित्तीय धनराशि की प्राप्ति
विभागमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
कन्या के जन्म के समय वित्तीय राशि50 हजार रूपए
आधिकारिक वेबसाइट mahilakalyan.up.nic.in

UP Bhagya Laxmi Yojana का मुख्य उद्देश्य

देश मे एसे बहुत लोग अब भी है जो बेटियो को बोझ समझते है और बेटी के पेदा होने से पहले ही उसे मार देते है बहुत से परिवार एसे भी है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होती है और वे बटियो को एक बोझ के रूप मे देखते है इसका नतीजा यह हुआ की प्रदेश मे बेटियो की संख्या कम हो रही है ये बेटियाँ बोझ न लगे इसी उद्देश्य से यूपी सरकार ने भाग्यलक्ष्मि योजना की शुरु किया गया है।

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना से एक सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा की इससे प्रदेश मे कन्या भ्रूण हत्या जेसे अपराध कम होंगे इस UP Bhagya Laxmi Yojana से राज्य के पूरूष-महिला लिंगानुपात मे भी सुधार होगा बेटियो को उनकी पढ़ाई के विभिन स्तर पर आर्थिक मदद दी जाएगी बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेगी

UP Bhagya Laxmi Yojana का लाभ ऐसे दिया जाएगा

० यह योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से गरीब तबके की बेटियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

० इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में 50000 रुपये की धनराशि जमा की जाएगी और मां को भी 5100 रुपये की आर्थिक मदद विवरण की जाएगी।

० जब लड़की 21 वर्ष की आयु में पहुंच जाएगी तब 2 लाख रुपये सरकार के माध्यम से उसके माता-पिता को दिए जाएंगे।

० इसके अलावा बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3000 रुपये, कक्षा 8 में पहुंचने पर 5000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7000 रुपये तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8000 रुपये दिए जाएंगे।

० यह योजना के अंदर एक परिवार की दो बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।

० शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालिका का सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला होना अनिवार्य है।

० योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक बालिकाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर बन पाएंगी।

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 के लिए जरूरी पात्रता

० योजना के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने बच्चे के जन्म के 1 साल तक जन्म नामांकन किया जाना चाहिए।

० आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

० आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

० योजन के तहत 31 मार्च 2006 के बाद गरीबी रखा से नीचे (BPL) परिवार मे जन्म लेने वाली सभी बेटियाँ इस योजना के लिए पात्र है |

० बेटी को सरकरी स्कूल में पढना होगा ,अगर बेटी प्राइवेट स्कूल में पढाई करती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

० बेटी के जन्म के एक महीने के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

० सरकारी कर्मचारी भाग्य लक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश का लाभ नहीं ले सकता है।

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 के आवश्यक दस्तावेज

० आधार कार्ड
० पते का सबूत
० जाति प्रमाण पत्र
० आय प्रमाण प्रमाण पत्र
० अकाउंट पासबुक चेक करना
० पासपोर्ट माप फोटो
० जन्म प्रमाण – पत्र

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?

० आवेदक को सबसे पहले महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपको यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के ‘Application form’ की PDF को डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट निकाल लेना होगा।

० एप्लीकेशन फॅार्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आदि को ध्यानपूर्वक भरिये।

० सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर दें।

० इसके बाद आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या अपने नजदीकी महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र को जमा करना होगा।

० इस प्रकार आप आसानी से यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना आवेदन पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment