UP Caste Certificate Download: एक यूपी जाति प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की पहचान को उनके समुदाय, धर्म और जाति के संबंध में सत्यापित करता है। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा उनके लाभ के लिए प्रदान की जाने वाली कई सेवाओं का उपयोग करने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।
अगर आपने भी उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप UP Caste Certificate Download करना चाहते है तो हम आपको इस लेख में UP Caste Certificate Download करने की आसन प्रक्रिया बताने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
UP Caste Certificate Download
उत्तरप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक व UP Caste Certificate Download कर सकते है। अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आपने अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाया है ।
तो आप उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट एलपर जाकर अपना जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे। प्रमाण पत्र की पूरी डाउनलोड प्रक्रिया को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
UP Caste Certificate Download Overview
आर्टिकल से संबंधित | संबंधित जानकारियां |
आर्टिकल का विषय | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करें |
डिजिटल पोर्टल का नाम | उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट |
पोर्टल कब लांच किया गया | मार्च 2020 |
पोर्टल का उद्देश्य | उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों को जिला , तहसील से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाना |
पोर्टल के लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी |
edistrict की आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.up.gov.in |
ई डिस्ट्रिक्ट का हेल्पलाइन नंबर | 0522-2304706 |
ई डिस्ट्रिक्ट संपर्क हेतु कार्यालय का पता | CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010 |
शिकायत एवं सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडी | ceghelpdesk@gmail.com |
Step by Step Download UP Caste Certificate
• जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने सबसे पहले ई साथी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
• अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा ।
• अब होमपेज यूजरनेम और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगइन करना है जैसा निचे फोटो में है।
• लॉग इन करते ही आपके सामने निस्तारित आवेदन का विल्कप आएगा उस पर क्लिक करना है।
• आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Caste पर टिक कर देना है।
• अब आपके सामने आईडी से जितने भी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन किया होगा उन सभी एप्लीकेशन की सूचि आपके सामने आ जाएगी।
• एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका जाती प्रमाणपत्र आ जायेगा।
• अब आप जाति प्रमाण पत्र का प्रिंटआउट कर उपयोग कर सकते है
Latest Gov Yojana Update | Click Here |