UP Gramin Sauchalay Online Registration: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना शुरु किया गया है। इस योजना का लाभ केवल भारत के नागरिक ही उठा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से अब तक घरों में 10.9 करोड़ शौचालय बनाये जा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से भारत के नागरिकों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
इस योजना के तहत पहले आपको निर्माण के लिए 10,000 रुपये प्रदान किये जाते थे। अब इस योजना के तहत आपको 12,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे। इस राशि से आप आसानी से अपने घरों में शौचालय बनवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको UP Gramin Sauchalay Online Registration से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
UP Gramin Sauchalay Online Registration
उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय योजना भारत सरकार के द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए देश में अनेक प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही हैं, केंद्र सरकार के साथ कन्धा से कन्धा मिलाके कई राज्य सरकारे अपने अपने राज्यों में भी योजनाएं चला रही हैं उन्ही योजनाओं में से एक है उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय योजना 2023 शुरुआत किया गया है। आप इस योजना के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में श्रमिकों को शौचालय बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 12,000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार के द्वारा इस राशि को 2 किश्तों में श्रमिकों को दी जाएगी, 6000 रूपये की धनराशि पहली किश्त में जो की शौचालय बनाने से पहले तथा जब शौचालय बन कर पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा। तब दूसरी किश्त में 6000 रूपये दिए जाएंगे।
Key Highlights Of UP Gramin Sauchalay Online Registration
आर्टिकल का नाम | UP Gramin Sauchalay Online Registration |
शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
मिशन | स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण |
लाभार्थी | देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार जिनके घर में शौचालय नहीं है। |
उद्देश्य | सभी ग्रामीण परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना। |
सहायता राशि | 12000 रूपये |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://panchayatiraj.up.nic.in/pblc_pg/Others/PbNAntyeshthiForm |
उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में ऐसे बहुत से श्रमिक हैं जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं और वो खुले में शौच कर रहे हैं, प्रदेश के श्रमिक तो चाहते हैं शौचालय बनाना लेकिन पैसों की तंगी के कारण वो शौचालय नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को शौचालय बनाने के लिए कुछ आर्थिक धनराशि प्रदान करना है। जिससे प्रदेश स्वच्छ व सुन्दर बना रहे। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के हर घर में शौचालय बनाना चाहती है जिससे राज्य खुले में शौच मुक्त हो जाए।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना का लाभ
० इस उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना के तहत सभी ग्रामीण वासियों को फ्री शौचालय का लाभ मिलेगा।
० प्रधानमंत्री शौचालय अनुदान योजना के माध्यम से शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थी को ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
० इस योजना से सभी के घरों में शौचालय का निर्माण हो जाने से किसी को भी खुले में शौच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
० शौचालय निर्माण के बाद जब लोग खुले में शौच जाना बंद कर देंगे, तो इससे वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और बीमारियां कम होगी।
० इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।
० इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और लोग जागरूक होंगे।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना के लिए जरूरी पात्रता
० आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए
० आवेदनकर्ता के घर में पहले से शौचालय नहीं बना होना चाहिए
आवेदनकर्ता गरीब होना चाहिए
० आवेदनकर्ता के घर से कोई भी सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए
० व्यक्ति की सालाना आय 100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
उत्तर प्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
० आधार कार्ड
० पते का प्रमाण
० बैंक पासबुक
० मोबाइल नंबर
० पासपोर्ट साइज फोटो
UP Gramin Sauchalay Online Registration कैसे करें?
० सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण अधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर जाना होगा।
० जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं यहाँ आपको होम पेज पर मेनूबार में Citizen Corner के विकल्प पर क्लिक करना है।
० जैसे ही आप सिटीजन कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको इसके नीचे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
० यहाँ से आपको Application Form for IHHL के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
० जैसे ही आप इसपर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होता है।
० यहाँ आपके सामने citizen registration का पेज ओपन होता है। आपको इस पर क्लिक करना है।
० जैसे ही आप citizen registration के लिंक पर करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है। जहाँ आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलता है।
० अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना है जैसे ; अपना लॉगिन आईडी के तौर पर मोबाइल नंबर,नाम ,लिंग (मेल /फीमेल /ट्रांसजेंडर),पता ,राज्य का नाम ,कैप्चा कोड।
० सभी को भरने के बाद आपको नीचे दिए सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है।
० जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक कर देंगे आपको लॉगिन पेज पर जाना है।