(निःशुल्क पंजीकरण) यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना 2023: Up Nishulk Boring Yojana

WhatsApp Group Join Now

Up Nishulk Boring Yojana 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी लघु सिंचाई कार्यक्रम के तहत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों के कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए यूपी फ्री बोरिंग योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों के खेतों में बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसानों को अपनी फसल उगाने में आसानी हो।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Up Nishulk Boring Yojana 2023 को लागू करने का मुख्य किसानों को मुफ्त बोरिंग सुविधा उपलब्ध कराना हैं। इस लेख में हम आपको Up Nishulk Boring Yojana 2023 से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Up Nishulk Boring Yojana 2023

इस योजना के Up Nishulk Boring Yojana 2023 राज्य के छोटे एवं लघु सीमांत किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए बोरिंग हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान करें ताकि वह अपने खेतों में बोरिंग करवा कर अपनी फसलों को अच्छे से तैयार कर सके और उन्हें अपनी फसलों से अच्छी कीमतें प्राप्त हो सके।

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना के माध्यम से किसानों की फसल अच्छी होगी तो उत्पादन में वृद्धि होगी और देश में आर्थिक विकास में भी वृद्धि होगी साथ ही हमारे देश के किसान भी आत्मनिर्भर बन पाएंगे। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको Up Nishulk Boring Yojana 2023 की आवेदन प्रक्रिया बताने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Up Nishulk Boring Yojana 2023: Highlights

योजना का नामयूपी निःशुल्क बोरिंग योजना
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान
उद्देश्यनिशुल्क बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटminorirrigationup.gov.in
साल2023
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
WhatsApp Group Join Now

Benefits of Up Nishulk Boring Yojana 2023

• यूपी बोरिंग योजना से यूपी के किसानों को एक वित्तीय सहायता प्रदान होगी जिसके तहत वे अपने खेत मैं निशुल्क बोरिंग करवा सकते है।

• सामान्य जाति के लघु किसान यदि बोरिंग लगवाते हैं तो उन्हें ₹5000 का अनुदान दिया जाता है। वहीँ इस वर्ग के सीमांत किसानों को ₹7000 का अनुदान दिया जाता है।

• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत किसानों को सामान्य जाति के किसानों की अपेक्षा बोरिंग लगवाने पर अधिक सब्सिडी दी जाती है।

• सिर्फ ISI मार्क वाले पंपसेट खरीदने पर ही अनुदान का लाभ दिया जाता है।

Eligibility Criteria for Up Nishulk Boring Yojana 2023

• इस यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

• इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान होना चाहिए और किसान के पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर होनी चाहिए।

• यदि किसान के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर की जोत सीमा नहीं है तो किसान समूह बनाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

• इस यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ उन किसान को दिया जाएगा जिसने किसी अन्य सिंचाई योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया गया हो।

Documents Required for Up Nishulk Boring Yojana 2023

• आधार कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• आयु का प्रमाण
• राशन कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
• मोबाइल नंबर

How to Apply for Up Nishulk Boring Yojana 2023

• आवेदक किसान को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

• होम पेज पर आपको नया क्या है के सेक्शन में जाकर दिए गए ऑप्शंस में से डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

• क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट कर रख लें।

• फॉर्म का प्रिंटआउट निकलने के बाद आप फॉर्म में पूछी गयी जनकारियों को भर दें।

• इसके साथ ही आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच कर लें।

• फॉर्म को पूरी तरह भर लेने के पश्चात आप इसे खंड विकास अधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में जमा करवा लें।

Latest Gov Yojana Update Click Here

48 thoughts on “(निःशुल्क पंजीकरण) यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना 2023: Up Nishulk Boring Yojana”

  1. एक साल अन्दर जो किसान अपने खर्च से बोरिंग करा लिए हैं उनको भी सरकारी छुट का लाभ मिलना चाहिए।

    Reply
  2. सर पानी की बहुत समस्या है प्लिज सर कुछ तो समाधान किजिए गर्मियों में और भी ज्यादा समस्या होती है मुझे आशा है की आप हमारे समस्याओं को समझेंगे धन्यवाद आपका आभारी

    Reply
  3. Bhai ji ek hum kisan ke hai Harare yaha khet seechne me bahut paresani hum jab aapna khet seechne jate to him 500Kimi se paip bichha kar Lana padta

    Reply
  4. Shamshad Hussain
    8954943260

    Pani ki samasya do dekhte hue yha ke log kuch nhi kar pa rhe hai kyuki paise ki bahut samasya hai isliye fasal nhi ho pa rhi h
    To
    Aap apna dhyaan humari or bhi kre
    Please 🙏

    Reply
  5. सर बिना पानी की मैं खेती नहीं कर पा रहा हूं इसलिए मुझे बोरिंग करवाना अति आवश्यक है प्लीज मेरी हेल्प कीजिए

    Reply
  6. Sar Pani ki bahut samasya Pani pareshani hai kheti Sukh Rahi Hai Hamari pani ke bagair Hamen boring ki bahut jarurat hai

    Reply
  7. सर मेरा नाम Naresh Kumar है मेरा आपसे ये अनुरोध है
    कि ये जो आप बोरिंग करा रहे हो क्या ये भविष्य के लिए सही है अगर हर व्यक्ति बोरिंग करा लेगा तो आप उससे पानी बचाने की बोल सकते हैं याद रहे जल है तो कल है
    मेरे गांव में भी ये योजना आ गयी है
    इस योजना से हो क्या रहा की हर व्यक्ति अपने खेतों पर बोरिंग करा रहे हैं लेकिन इससे तो बहुत बड़े पैमाने पर नुकशान होगा फिजूल की बिज़ली खर्च होगी और फिजूल का ही जल
    सर अब जो युद्ध होगा पानी के ऊपर ही हर देश लड़ेगा
    सर आपसे विनती है कि इस योजना को तत्काल रुख दिया जाये
    आपको अगर खेतों तक पानी ही पहुँचना है तो जो भी बोरिंग पहले से है वंहा से पाईप लाइन डाल दी जाए जल भी बचेगा और आने वाला समय
    कृपया इस पर विचार विमर्श करे
    धन्यवाद

    Reply
  8. Sarkar sirf paise wale ko hi anudan deti hai garibon ki koi nahi sunta sarkar ke pass amir ki list alag ha hai aur garib ki alag hai

    Reply
  9. सर आप से अनुरोध है कि मुझे भी पानी की बोरिंग देने का कष्ट करे
    पानी की बहुत समस्या है ।

    Reply
  10. सर मुझे अपने खेत में बोरिंग कराना है आप मुझे पानी देने का कष्ट करें आपकी बहुत बहुत मेहरबानी होगी

    Reply
  11. खेत में बोरिंग ना होने से मेरी फसलें सही तरीके से नहीं उगाई जा पा रही है

    Reply
  12. मेरे खेत मे बोरिंग नहीं है, खेती सही से नहीं हो पति है

    Reply

Leave a Comment