UP Shramik Bharan Poshan Yojana 2023: श्रमिक भरण पोषण योजना पंजीकरण उत्तर प्रदेश

UP Shramik Bharan Poshan Yojana 2023: इस योजना की शुरूआत प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जी द्वारा मार्च 2020 में करी गई थी इस को चालू करने का सरकार का उद्देश्‍य प्रदेश के मजदूर की मदद करना है जिसके तहत यूपी के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के तहत प्रदेश के मजदूर व श्रमिक जैसे रिक्‍शा चालक, रेहड़ी वाला, खोमचे वाला, फेरी वाला आदि कार्य करने वाले व्‍यक्तियों को भरण व पोषण हेतु कुछ सहायता राशि प्रदान प्रदान करी जाती है।

यूपी के उन सभी पंजीकृत मजदूरों को सरकार के द्वारा 1-1 हजार रूपये की दो किस्‍त भरण पोषण के लिए दी जाती है। इस लेख में हम आपको UP shramik bharan poshan yojana से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

UP Shramik Bharan Poshan Yojana 2023

जैसा कि आप सभी को पता है की राज्‍य के आजीविका मजदूरी करके चलाते है। और लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार छिन गया है तथा वो मजदूर जो इतना ही कमा पाते है जिससे वो रोजाना अपने परिवार का भरण पोषण करते है। प्रदेश के ऐसे श्रमिको की दुर्वव्‍यवस्‍था को देखते हुए राज्‍य सरकार मजदूरो के कल्‍याण के लिए यह UP shramik bharan poshan yojana 2023 शुरू है।

और सबसे अच्‍छी बात यह है की यह लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकांउट में ट्रांसफर की जाती है। यूपी सरकार ने योजना के लिए 4000/- करोड़ रूपये का बजट पास किया है। यदि आप इस उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना की पात्रताए , लाभ व विशेषताए जानना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Highlights of UP shramik bharan poshan yojana

योजना का नामयूपी मजदूर भत्ता योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीसीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा
लांच की तारीख21 मार्च 2020
वर्ष2023
उद्देश्यसभी मजदूरों को आर्थिक सुविधा प्रदान कराना
आवेदन मोड़ऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://uplabour.gov.in

Benefits of UP shramik bharan poshan yojana 2023

• यहां उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी को दिया जायेगा।

• योजना के अंतर्गत जो रिक्शा चलाने वाले , फेरी लगाने वाले आदि को 1 हजार रुपये हर महीने उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा ।

• जिनके पास श्रम विभाग , नगर विकास या ग्राम पंचायत में जो पंजीकृत सर्टिफिकेट है उन्ही को इस योजना का लाभ दिया जायेगा ।

• उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के 35 लाख मजदूरों को दिया जायेगा ।

Eligibility Criteria for UP shramik bharan poshan yojana 2023

• आवेदकों को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

• मजदूरों को यूपी श्रम विभाग के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

• यदि कोई अभ्यर्थी जो श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम सभा में पंजीकृत नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

• इस योजना के लिए परिवार का एक ही सदस्य ही पात्र होगा।

Documents Required for UP Shramik Bharan Poshan Yojana 2023 Online

• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• पहचान पत्र
• राशन कार्ड
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फ़ोटो

How to apply UP Shramik Bharan Poshan Yojana 2023 Online

• सबसे पहले उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

• अब होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक/रिन्यूअल लिंक पर क्लिक करें।

• उम्मीदवारों को यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना फॉर्म पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।

• पंजीकरण फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और अन्य विवरण दर्ज करें।

• एक बार फिर से सभी विवरणों की जांच करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

• भविष्य में उपयोग के लिए श्रमिक भरण पोषण योजना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

Latest Gov Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment