(स्टेप टू स्टेप) जेस्टमनी से लोन कैसे ले: Zestmoney Se Loan Kaise Le

Zestmoney Se Loan Kaise Le: दोस्तों जैसा कि आप को पता तो होगा की कभी कभी हमारे जीवन में इमरजेंसी पैसों की जरूरत होती है तो हमें पैसा नहीं मिल पाता है | और ऐसे में हम दोस्त रिश्तेदारों से पैसा मांगने से अच्छा लोन लेने की सोचते है।

इसलिए आज हम आपको जेस्ट मनी एप लोन के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं । तो हम इस लेख में zestmoney se loan kaise le से सबंधित सभी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

जेस्ट मनी एक ऑनलाइन ऐप है। जिसकी मदद से आप फ्लेक्सिबल ढंग से उधार लेने और अपने लोन का पेमेंट करने की अनुमति देती है। जेस्ट मनी में आप शॉपिंग लोन , इंस्टेंट क्रेडिट, पर्सनल लोन यदि ले सकते हैं। जेस्ट मनी से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करना आसान है

और इसका उपयोग विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों जैसे शादी करने, छुट्टी पर जाने, मेडिकल बिलों का भुगतान करने, गैजेट खरीदने आदि के लिए किया जा सकता है। अगर आप जेस्ट मनी से लोन कैसे लें सोच रहे हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े

Zestmoney Loan App क्या है?

जेस्टमनी एक विश्वसनीय ऑनलाइन ऐप है, जिसमें आपको अपने मनपसंद का प्रोडक्ट खरीदने और बाद में उसकी किश्तों को आसानी से चुकने की सुविधा मिलती है। आप इस ऐप के द्वारा कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट जैसे – स्मार्टफोन, लैपटॉप या कोई भी सर्विस ले सकते हैं। प्रोडक्ट्स खरीदते समय अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आप बिना किसी डाउन पेमेंट के आसानी से Flipkart, Amazon जैसी बड़ी बड़ी शॉपिंग साइट से उन्हें Zero cost EMI पर खरीद सकते हैं।

जेस्टमनी लोन यूजर के लिए बनाया गया ऐप है जिसके माध्यम से आप निश्चिंत होकर टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन, ट्रैवल, हेल्थ केयर, एजुकेशन, फैशन से रिलेटेड सामान EMI में खरीद सकते हैं जब भी आप जेस्टमनी के माध्यम से शॉपिंग करते हैं तो निश्चित रूप से ही आपको जीरो इंटरेस्ट रेट पर सारे प्रोडक्ट्स आसानी के साथ उपलब्ध हो जाते हैं ऐसे में आज के समय में जेस्टमनी लोन ऐप को सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले लोन ऐप कहा जा सकता है।

Highlights of Zestmoney Se Loan Kaise Le

लेख का नामZestmoney Se Loan Kaise Le
लोन ऐप का नामजेस्ट मनी
लोन के प्रकारशॉपिंग लोन , इंस्टेंट क्रेडिट , पर्सनल लोन
लोन लेने की उम्र18 वर्ष से अधिक
लोन के लिए दस्तावेजआधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक डिटेल
लोन की राशि1 हज़ार से 2 लाख
अप्लाई की प्रक्रियाऑनलाइन
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

Benefits of ZestMoney loan App

• आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

• आपका 700 से कम सिबिल स्कोर है तो भी आपको इसके माध्यम से लोन मिल सकता है।

• इस ऐप से लोन लेने पर हमें अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है।

• इस ऐप के जरिए आपको 6 महीने तक 0% प्रोसेसिंग शुल्क की सुविधा मिलती है।

• आपको इसके माध्यम से लोन लेने पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है।

• आप बिना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के भी EMI का भुगतान कर सकते हैं।

• अगर आप बीच में लोन बंद कर देते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ती है।

• इस ऐप से लोन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

• जेस्ट मनी अकाउंट बनाने पर केवाईसी आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।

• आप इसके जरिए लोन लेने के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं तथा उसका भुगतान EMI के द्वार पर कर सकते हैं।

Eligibility Criteria for ZestMoney loan

• अगर आप इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं । तो सबसे पहले आपको भारतीयता नागरिक होना जरूरी है

• इस जेस्ट मनी लोन से लोन लेने के लिया आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष होना आवश्यक है।

• इस ऐप में लोन के लिया अप्लाई करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड वैलिड होना चाहिए।

• लोन लेने के लिए दी गई जानकारी बिल्कुल सटीक होना चाहिए जिसमें किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए।

Documents Required for ZestMoney

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• बैंक डिटेल
• पासपोर्ट फोटो
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• निवास प्रमाण पत्र

How to Apply for Online Zest Money Loan

• स्टेप 1: सबसे पहले Zest Money लोन के लिए अधिकृत वेबसाइट wp.zestmoney.in मे साइन करें।

• स्टेप 2: साइन अप करने के लिए सबसे पहले आपको जस्ट मनी ऐप में मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी पर क्लिक करना होगा

• स्टेप 3: जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी को डालकर सबमिट कर देना होगा।

• स्टेप 4: इस प्रक्रिया के बाद आपको ईमेल एड्रेस वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा और आपका ईमेल एड्रेस भी वेरीफाई हो जाता है.

• स्टेप 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुलता है जहां पर आपको आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम आदि जानकारियों को भरना होगा l

• स्टेप 6: जब आप आगे के पेज में जाते हैं तो आपको एड्रेस भी सही तरीके से भरना होगा और आधार कार्ड में लिखा हुआ एड्रेस ही आपको भरना होता है.

• स्टेप 7: आगे के चरण में आपको आधार और पैन नंबर वेरीफाई करना होगा और फिर आपसे मंथली इनकम की जानकारी ली जाती है।

• स्टेप 8: जैसे ही आप यह सारी जानकारी भर देते हैं उसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हुए आगे की प्रोसेस कर सकते हैं

• स्टेप 9: इस सारी प्रोसेस को करने के बाद आप की स्क्रीन में यह दिखने लगता है कि आपका लोन अप्रूव हो चुका है।

• स्टेप 10: आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है, ऐसी स्थिति में आपको केवाईसी प्रोसेस पूरी करनी होती है ताकि आप सही तरीके से इस लोन का उपयोग कर सकें।

Zest Money Loan Customer Care Number

Zest money contact number06269000097
Credit limit missed call number09513650707
Zest money email idhelp@zestmoney.in 
Latest Information UpdateClick Here

Leave a Comment