(ऑनलाइन आवेदन) UP Shishu Hitlabh Yojana 2023: यूपी शिशु हितलाभ योजना आवेदन

UP Shishu Hitlabh Yojana: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा राज्य के श्रमिक नागरिकों को मदद प्रदान करने के लिए कई प्रकार की श्रमिक योजना शुरु की गयी है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा UP Shishu Hitlabh Yojana शुरू की गयी है। इस यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 के अंतर्गत श्रमिको के बच्चो को स्वास्थ्य की देखभाल के लिए शिशु हितलाभ योजना की शुरुआत की गई है। इस यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 के माध्यम से सरकार द्वारा नवजात बच्चो को पौष्टिक आहार की व्यवस्था करने के लिए श्रमिक परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

जिससे उनके बच्चे को अच्छा खान पान मिल सकें और उनका स्वास्थ्य हमेशा सही रहे। जो की 2 वर्ष की आयु तक बच्चो को दिया जायेगा, इस UP Shishu Hitlabh Yojana के अंतर्गत पौष्टिक आहार के लिए शिशु को आर्थिक मदद दिया जायेगा, लड़के के लिए 10,000/ रूपये और लड़की के लिए 12,000/ रूपये की आर्थिक सहायता राशि पौष्टिक आहार खाने के लिए दी जाती है इस लेख में हम आपको UP Shishu Hitlabh Yojana से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

UP Shishu Hitlabh Yojana 2023

यहां यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 प्रत्येक श्रमिक के लिए पूर्ण पोषण लाभ की पेशकश करेगी जो दैनिक मजदूरी के लिए निर्माण श्रमिक के लिए कल्याण बोर्ड के साथ पात्र और पंजीकृत है। इस UP Shishu Hitlabh Yojana के तहत पात्र लाभार्थी को उनके 2 वर्ष की आयु तक के बच्चे के लिए 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और बालिका के लिए लाभार्थी को रुपये की राशि मिलेगी। 12 हज़ार रुपए प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।

लाभार्थी बच्चे के जन्म के ठीक बाद इस यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 के पूर्ण लाभ के लिए आवेदन कर सकेगा। और माता-पिता द्वारा उसका जन्म प्रमाण पत्र जमा कर दिया जाएगा। इस लेख में हम इस यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 की आसन आवेदन प्रक्रिया बताने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Highlights of UP Shishu Hitlabh Yojana 2023

योजना का नामउत्तर प्रदेश शिशु हितलाभ योजना
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गईUP राज्य सरकार के द्वारा
संबंधित राज्यउत्तर प्रदेश (Uttara Pradesh)
विभागउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य निवासी श्रमिक
योजना का उद्देश्यश्रमिक मजदूरों के बच्चों को भरण पोषण हेतु पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना
आवेदन की प्रक्रियाOffline
UP शिशु हितलाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइटupbocw.in

Benefits of UP Shishu Hitlabh Yojana 2023

• इस यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के पंजीकृत श्रमिक के बच्चो को प्रदान किया जाएगा।

• इस UP Shishu Hitlabh Yojana के माध्यम से बालक को 2 वर्ष तक 2 किश्तो में 20000 और बालिका को 24000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।)

• इस धनराशि को आर्थिक सहायता के रूप मे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी।)

• इस योजना के तहत श्रमिक के बच्चो का स्वास्थ्य स्तर सुधरेगा

• इस यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 का लाभ श्रमिकों के केवल 2 बच्चों को ही मिलेगा 2 से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Eligibility Criteria for UP Shishu Hitlabh Yojana 2023

• आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
• इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड होना जरूरी है ।
• एक परिवार के केवल दो बच्चे ही इस योजना का लाभ लेने के योग्य हैं।

Documents Required for UP Shishu Hitlabh Yojana 2023

• आधार कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• आयु का प्रमाण
• जन्म प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी आदि।

How to Apply for UP Shishu Hitlabh Yojana 2023

• सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद आपको यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 के विकल्प पे क्लिक करना होगा।

• अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF में खुलकर आ जाएगा।

• जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है, और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है,

• इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज़ करनी है। जैसा नाम, पता, यदि।

• इसके बाद अब आपको जरूरी दस्तावेज भी फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।

• सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फॉर्म संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है।

Latest Information UpdateClick Here

Leave a Comment